
दुर्ग-भिलाई |
दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में मिली अधजली महिला लाश के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि एक शादीशुदा युवक ने अपनी 6 साल बड़ी प्रेमिका की हत्या कर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
—
कैसे रची पूरी साजिश
पुलिस के अनुसार, करगाडीह निवासी विजय बांधे (24) और उर्मिला निषाद (30) के बीच पिछले करीब 2-3 वर्षों से प्रेम संबंध थे। दोनों केटरिंग का काम करते थे, इसी दौरान नजदीकियां बढ़ीं। उर्मिला शादी का दबाव बना रही थी, जबकि विजय पहले से विवाहित है और उसकी पत्नी गर्भवती है।
लगातार विवाद और पैसों को लेकर तकरार बढ़ने पर आरोपी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने की योजना बना ली।
—
मोमोज खिलाकर सुनसान नहर किनारे ले गया
7 दिसंबर की शाम विजय सुपेला स्थित उर्मिला के घर पहुंचा और पाटन में केटरिंग का बहाना देकर उसे बाइक पर साथ ले गया। रास्ते में दोनों ने मोमोज और चाइनीज पकौड़ा पैक कराया।
दोनों पुरई गाँव के पास नहर किनारे बने सुनसान मैदान में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान पहले से खरीदे गए चापर से विजय ने उर्मिला के गर्दन पर हमला कर दिया। महिला जमीन पर गिर पड़ी तो उसने कई और वार किए।
—
शव पर पेट्रोल डालकर आग लगाई
हत्या के बाद आरोपी पास की झाड़ियों से पैरा (सूखी घास) उठाकर लाया और शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रात में ही वह बाइक से गाँव लौट गया।
अगली सुबह जब ग्रामीणों ने खेल मैदान के पास अधजला शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
—
खुद ही गुमशुदगी लिखवाने पहुँचा… और पकड़ा गया
हत्या के दूसरे दिन विजय सुपेला थाने पहुंच गया और उर्मिला की गुमशुदगी दर्ज कराने लगा। उसकी कहानी और टाइमलाइन में कई विरोधाभास मिले। इससे पुलिस को शक हुआ।
विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह टूट गया और पूरी घटना बता दी।
—
15 दिनों से बना रहा था हत्या का प्लान
पुलिस के अनुसार:
आरोपी सुपेला से चापर पहले ही खरीद चुका था
उमरपोटी पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भरवाया
सुनसान जगह चुनकर वारदात की
प्रेमिका के पैसों को भी कई बार हड़प चुका था
पैसों और शादी के दबाव को लेकर झगड़े बढ़ते थे
आरोपी के कपड़ों पर मिले खून के निशान भी बरामद किए गए हैं।
—
एसएसपी ने 6 टीम बनाकर किया खुलासा
SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर अलग-अलग टीमें बनाई गईं।
जांच में सीसीटीवी फुटेज, गुमशुदगी रिपोर्ट, मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद मामले की परतें खुलती चली गईं।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या घटना में कोई और शामिल था या आरोपी अकेले ने साजिश रची।

