रेलवे स्टेशन के पास हत्या का खुलासा.. हत्या की वजह का देखे पूरी रिपोर्ट

Spread the love

दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, सिर्फ चाय के पैसों के लिए की थी हत्या

दुर्ग, 26 अक्टूबर 2025।
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


छह दिनों तक पुलिस ने की तलाश

यह घटना 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे की है। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पहचान न होने के कारण पुलिस ने इसे अंधे कत्ल के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम लगातार छह दिनों तक सुराग तलाशने में जुटी रही।


सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में कुछ संदिग्ध युवक नजर आए, जिनकी पहचान सिकोला भाठा और सिकोला बस्ती इलाके के रहने वाले के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।


चाय के पैसों को लेकर बढ़ा विवाद

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात वे स्टेशन के पास चाय पीने गए थे। उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने वहां बैठे एक व्यक्ति से पैसे मांगे। जब उसने इनकार किया और विरोध किया, तो आरोपियों ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और एक नाबालिग आरोपी ने चाकू से उसकी गर्दन, पेट और सीने पर वार कर दिया। घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने बरामद किया हत्या में इस्तेमाल चाकू

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में मोहित साहू उर्फ डिवाइन उर्फ दादू (19 वर्ष), निवासी सिकोला भाठा, सावन नेताम (20 वर्ष), निवासी बॉम्बे आवास, उरला मोहन नगर और दो अपचारी बालक शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।


मृतक की अब तक नहीं हुई पहचान

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कर रही है। मोहन नगर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?