गाली देने से मना करने पर मर्डर, सात लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू, हड़कंप…

Spread the love

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सात आरोपियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, इतना ही नहीं चाकू से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिए। मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 7 को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 28 दिसम्बर की रात ग्राम सेमरिया में जयंती कार्यक्रम हो रहा था, जिसे देखने के लिए मृतक परमेश्वर यदू अपने दोस्तों के साथ गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद रात में वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच गली में आरोपी बैठकर गाली गलौज कर रहे थे, जिसे नृतक पक्ष द्वारा मना किया गया, जिस पर आरोपियों द्वारा तुम लोग कौन होते हो, मना करने वाले ऐसा बोलकर हाथ मुक्का व चाकू से प्राण घातक हमला किया। मृतक परमेश्वर यदू को गंभीर चोंट आई, जिसे तत्काल शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 798/2025 धारा 103(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा घटनास्थल में मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य व गवाहों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त-03 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 07 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी एवं उसके साथ आए मित्रों के साथ हाथ मुक्का एवं चाकू से गंभीर रूप से मारपीट करना, जिसे परमेश्वर यदू की मृत्यु हो जाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में सभी आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. बहाल दास बंजारे उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बिजराडीह थाना भाटापारा ग्रामीण

2. धनेश चेलक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिजराडीह थाना भाटापारा ग्रामीण

3. धनराज बघेल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बिजराडीह थाना भाटापारा ग्रामीण

4. टिकेश्वर बांधे उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम गाडाडीह थाना भाटापारा ग्रामीण

5. विधि से संघर्षरत बालक 03 नफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?