सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। इसके पीछे का कारण उनका अनुष्का शर्मा पर तंज कसना है। इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने दिए गए बयान को लेकर चर्चा का विषय बन चुकी हैं। जानिए पूरा मामला

Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मृणाल ने अनुष्का शर्मा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “वो तो अब काम ही नहीं कर रही हैं… लेकिन मैं कर रही हूं।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर चर्चा और आलोचना दोनों को जन्म दिया है।

यह पहली बार नहीं है जब मृणाल ठाकुर किसी विवाद में फंसी हैं। इससे पहले भी वह एक पुराने वीडियो में बिपाशा बसु को “मर्दाना” कहने पर ट्रोल हो चुकी थीं। उस समय बिपाशा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने अंदाज में जवाब दिया था।

क्या कहा मृणाल ठाकुर ने?

वायरल वीडियो में मृणाल ने बताया कि उन्होंने कई बड़ी फिल्में ठुकराई थीं क्योंकि वह खुद को उस समय तैयार नहीं मानती थीं। उन्होंने कहा,
“बहुत सारी फिल्में मैंने मना कर दीं। अगर उस समय मैंने वह फिल्म की होती, तो शायद मैं खुद को खो देती। आज मैं काम कर रही हूं, जबकि वह नहीं कर रहीं, यह अपने आप में एक जीत है। मैं तुरंत पॉपुलैरिटी नहीं चाहती, क्योंकि जो तुरंत मिलता है, वह तुरंत चला भी जाता है।”

हालांकि मृणाल ने किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान को अनुष्का शर्मा से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए पहले मृणाल को कास्ट किया गया था, बाद में उनकी जगह अनुष्का शर्मा को लिया गया था।

फिल्मी करियर और विवाद

मृणाल ठाकुर टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह ‘सुपर 30’ और ‘हाय पापा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब वह अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखाई देंगी, जिसकी रिलीज डेट हाल ही में आगे बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें दूसरे कलाकारों पर टिप्पणी करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, उनके फैंस का कहना है कि मृणाल ने सिर्फ अपनी सोच साझा की है और इसे विवाद बनाना ठीक नहीं है।

नतीजा

बिपाशा बसु पर दिए गए बयान के बाद अब अनुष्का शर्मा का नाम खींचने से मृणाल ठाकुर फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। देखना होगा कि इस बार उनके इस बयान पर इंडस्ट्री से कैसी प्रतिक्रिया आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?