
भिलाई के सेक्टर-9 इलाके में एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। दवा लेकर घर लौट रही युवती से दो युवकों ने रास्ते में जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर युवती को लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रात में एक्टिवा से लौट रही थी युवती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना 2 नवंबर 2025 की रात करीब 8:15 बजे की है। वह सेक्टर-9 स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपनी एक्टिवा से घर की ओर जा रही थी, तभी दो युवक स्लेंडर बाइक (CG 07 CL 4907) पर उसका पीछा करने लगे। युवती के बचने के प्रयास के बावजूद दोनों ने उसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया।
हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने लगे आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों युवकों ने युवती से गाली-गलौज की और जबरदस्ती हाथ पकड़कर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके बाल खींचे, चेहरे पर मुक्के मारे और पेट में लात मारी। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा एक युवक
मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। पकड़े गए युवक की पहचान अनुराग कुम्हार (20 वर्ष, निवासी सेक्टर-7) के रूप में हुई। उसके साथी का नाम चंद्रमणी तांडी (21 वर्ष, निवासी सेक्टर-9) बताया गया।
तीन नवंबर को हुई गिरफ्तारी
भिलाई नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच के बाद 3 नवंबर 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जा रही है ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।
🔹सुरक्षा सलाह: यदि किसी महिला के साथ छेड़खानी या उत्पीड़न की घटना होती है, तो तुरंत नजदीकी थाने या महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क करें। पुलिस आपकी पहचान गुप्त रखेगी।

