गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं दिया, नाबालिग को दोस्त ने मार डाला

Spread the love


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बच्चे की मर्डर की घटना सामने आई है. 13 साल के बच्चे की उसे के 19 साल के दोस्त ने ही हत्या कर दी. गुरुवार को उसकी लाश बंद स्कूल में क्षत-विक्षत हालत में मिली है. जांच में पता चला है कि चिन्मय का मर्डर उसी के दोस्त 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी ने किया है.

मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी

दोनों दोस्त को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी, लेकिन छत्रपाल के घर वालों ने उसका मोबाइल ले लिया था. इसलिए छत्रपाल ने चिन्मय से गेम खेलने मोबाइल मांगा, नहीं देने पर गला घोंटकर उसे मार डाला. लाश को खंडहर स्कूल में छिपा दिया था. स्कूल पिछले 10 महीने से बंद पड़ा है. मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, भरारी गांव का रहने वाला चिन्मय सूर्यवंशी (13) 8वीं का छात्र था. 31 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से निकला था. जिसके बाद घर नहीं लौटा. इससे परेशान परिजन आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश करते रहे. साथ ही थाने में भी बच्चे के गायब होने की जानकारी दी. बच्चे के गायब होने के बाद से उसके परिजन परेशान थे. उसकी तलाश के लिए थाने से लेकर SP दफ्तर के चक्कर काट रहे थे. परिजनों ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था.

चिन्मय के परिवार को था शक

चिन्मय के परिवार को शुरू से शक था कि, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला कर अपहरण कर ले गया है। जिसके चलते वो अपने मासूम बेटे की तलाश के लिए लगातार थाने और एसपी ऑफिस का चक्कर काट रहे थे.तमाम खोजबीन के बावजूद मासूम चिन्मय का कुछ पता नहीं चला. इससे हताश और निराश होकर परिजनों ने उसकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आम लोगों से मदद की अपील की थी। उन्होंने पंपलेट भी छपवाया और आसपास के गांव में चस्पा किया. परिजनों ने चिन्मय की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की थी.

बदबू आने पर लोगों ने जाकर देखा

वहीं, गुरुवार को गांव के कुछ लोगों को पुराने स्कूल तरफ से बदबू आई, तब लोगों ने वहां जाकर देखा. इस दौरान मासूम चिन्मय की लाश बंद कमरे में दिखी.बच्चे की लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?