- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग एवं संजय रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट कोहका भिलाई and Young Indians (Yi Durg) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को समय प्रातः 10.00 बजे से मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जायेगा ।
- रोजगार के इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्रायविंग लाईसेंस ) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) साथ लाना होगा।
- स्थान- रूंगटा इंजीयरिंग काॅलेज ( आर-2) कोहका भिलाई, जिला- दुर्ग
- दिनांक11 अप्रैल 2025 दिन- शुक्रवार समय प्रातः 10ः30 बजे
रजिस्ट्रेशन लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSctBYv_bMuSDv39-feGbYKuXHNbzor9Z8-qgbZ19yiF66eARg/viewform?usp=send_form
