चौबे और बैज की मीटिंग! कोई विवाद नहीं, तिल का ताड़ बनाया जा रहा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज

Spread the love


पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से बंद कमरे में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक चर्चा हुई। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चौबे ने अपने बयान पर सफाई दी कि उन्होंने केवल सामूहिक नेतृत्व की बात कही थी और वे अध्यक्ष जी के साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने मीडिया से कहा, “आप लोग तिल का ताड़ मत बनाइए, संगठन एकजुट है।”

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में रविन्द्र चौबे के उस बयान पर चर्चा हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता चाहती है कि भूपेश बघेल कांग्रेस का नेतृत्व करें। इस बयान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने नाराजगी जताई थी और पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासन समिति के समक्ष मामला रखने की मांग भी की थी।

मगर गुरुवार की इस मुलाकात और संयुक्त बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस संगठन के भीतर मतभेद की खबरें महज अफवाह हैं और पार्टी नेतृत्व में एकजुटता बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?