SDOP पर शादीशुदा महिला ने लगाया गंभीर आरोप

Spread the love

बलरामपुर 16 सितंबर 2025। बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ SDOP याकूब मेमन पर एक शादीशुदा महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस अफसर ने उसके साथ ना केवल दुष्कर्म किया, बल्कि उसका अश्लील वीडियों बनाकर उसे धमकाया भी गया। पीड़िता ने इस मामले में एफआईआर नही होने पर जहां आईजी से शिकायत की है। वहीं दूसरी तरफ एसडीओंपी ने इन आरोपों को गलत बताते हुए महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला बलरामपुर और रायपुर से राजधानी रायपुर से जुड़ा हुआ है। सरगुजा रेंज आईजी को शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि वह रायपुर के टिकरापारा में एसडीओंपी याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि मकान में रहने के दौरान याकूब मेमन ने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर धमकाया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एसडीओंपी याकूब मेमन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी वहां आती-जाती थी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने जब इस मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की। लेकिन पुलिस थाने में उसकी सुनवाई नही हुई और ना ही उसकी शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद उसने बलरामपुर पहुंचकर एसडीओंपी याकूब मेमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया गया। बलरामपुर पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज नहीं किया। जिसके बाद उसने सरगुजा आईजी से इस पूरे मामले की शिकायत की है।

SDOP ने कहा….मेरे मकान पर है महिला की बुरी नजर

इस पूरे मामले पर पिछले तीन-चार दिनों से अपनी ड्यूटी से नदारद चल रहे एसडीओंपी
याकूब मेमन ने भी आईजी से शिकायत की है। उन्होने अपनी शिकायत में महिला पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। एसडीओंपी ने शिकायत में ये बताया है कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं और अब वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। एसडीओंपी ने आरोप लगाया है कि महिला ने अब तक उनसे डेढ़ लाख रुपए वसूल लिये है। इसके साथ ही, अब मकान अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इस बात से जब उन्होंने मना किया, तो महिला ने झूठा केस दर्ज करवा दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में महिला और एसडीओंपी ने सरगुजा रेंज आईजी से अपनी-अपनी शिकायत की है। देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, इसका खुलासा तो अब पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

IG ने कहा….आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी

सरगुजा रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि रायपुर में रहने वाली पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत की थी। सरगुजा के महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है। चूकि घटनास्थल रायपुर है, इसलिए केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?