
जगदलपुर, 13 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दुखद घटना सामने आई है जहां एक शादीशुदा युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह घरेलू समस्याओं के कारण मानसिक तनाव में था। घटना रविवार रात की है और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, संतोष यादव जगदलपुर के कोटमसर क्षेत्र का रहने वाला था। रविवार रात करीब 9 बजे वह घर से निकला और रेलवे ट्रैक की ओर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने जानबूझकर एक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस को संतोष के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन उसके परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवादों के कारण परेशान था। पड़ोसियों ने बताया कि संतोष की पत्नी के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता था और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था।