
दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने बाल विवाह करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय एक नाबालिग को भगाकर आरोपी डोंगरगढ़ ले गया. जहां मंदिर में उसकी मांग भरकर शादी कर ली. पुलिस को भनक लगी.
आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिग बच्ची को उसके परिजनों को सौप दिया.
मोहन नगर थाना टीआई केशल कोसले ने बताया कि सप्ताहभर पहले की घटना है. 16 वर्ष 9 महीने की नाबालिग के पैरेंट्स ने थाना में शिकायत की थी.
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. पता चला कि 19 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसला कर डोंगरगढ़ ले गया. जहां मंदिर में कुमकुम से उसकी मांग भरकर शादी कर लिया. फिर उसे लाकर अपने घर में रख लिया.
इसकी भनक लगी तो आरोपी को घर में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बच्ची भी उसे के घर से बरामद हुई. बच्ची का बयान कराया गया. उसने अपने कथन में कुछ भी गलत नहीं होने की जानकारी दी. आरोपी के खिलाफ धारा 363 और बाल विवाह संरक्षण अधिनियम की धारा 9 के तहत कार्रवाई की. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.