
पंडरिया (कबीरधाम)। 21 सितम्बर 2025।
सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में रविवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग परिणाम
- प्रथम स्थान – सोनू यादव
- द्वितीय स्थान – मिथलेश (बी.ए. अंतिम वर्ष)
बालिका वर्ग परिणाम
- प्रथम स्थान – राधा (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान – रागिनी ध्रुव
विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मधुसूदन सिंह राजपूत ने बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा –
“खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। यह केवल शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन की भावना भी प्रदान करता है। हमारा महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करता रहेगा।”
आयोजन में उपस्थिति
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें –
- श्री दिनेश कश्यप (सहायक प्राध्यापक, इतिहास)
- श्री चित्रसेन ठाकुर (सहायक प्राध्यापक)
- श्री चंद्रहास सिंह राजपूत (सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र)
- श्री अलेख कुमार पटेल (सहायक प्राध्यापक, भूगोल)
- सुश्री निलेश्वरी चंद्रकार, श्री सुनील बंजारा तथा अन्य कर्मचारी
संयोजन
पूरी प्रतियोगिता का सफल संचालन व संयोजन श्री भोलाराम धृतलहरे (सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
