इस महीने से होने जा रहे कई बदलाव….ट्रेन टिकट से लेकर UPI तक के नियम में चेंज…

Spread the love

अक्टूबर 2025 से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं जो आम लोगों के जीवन पर सीधा असर डालेंगे।

– *ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव*: 1 अक्टूबर से IRCTC पर टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे जिनके अकाउंट आधार से जुड़े और पूरी तरह वेरिफाइड हैं।PauseNextMute

– *UPI में बदलाव*: NPCI द्वारा लागू किए जा रहे नए बदलावों के तहत, UPI का “कलेक्ट रिक्वेस्ट” या “पुल ट्रांजेक्शन” फीचर बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अब आप दोस्तों या रिश्तेदारों से यूपीआई के जरिए उधार नहीं मांग पाएंगे।

– *NPS में बदलाव*: नेशनल पेंशन सिस्टम में मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) लागू होगा। इससे गैर-सरकारी क्षेत्र के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN से कई स्कीमों में निवेश कर सकेंगे और इक्विटी में 100% तक निवेश कर सकेंगे।

– *एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव*: 1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है, जिसका सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ेगा।

– *ऑनलाइन गेमिंग में बदलाव*: ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर नकेल कसते हुए सरकार ने नए नियम लागू किए हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे। इसका उद्देश्य रियल मनी गेमिंग की लत और वित्तीय नुकसान को रोकना है।

– *EPFO में बदलाव*: 10-11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में यह तय हो जाएगा कि EPFO के तहत कब से पीएफ का पैसा एटीएम से निकाला जा सकेगा।

– *पोस्ट ऑफिस सर्विस चार्ज में बदलाव*: डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2025 से स्पीड पोस्ट सेवा में बदलाव किए हैं, जिसके तहत अधिकांश स्थानों के लिए शुल्क बढ़ा है और कुछ स्थानों पर कमी की गई है.¹ ² ³

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?