
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर नौकरशाही का रंग-ढंग देखने को मिला है। जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार को कार्यालीन समय में ही मुर्गा पार्टी का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि यह पार्टी मंडी सचिव संजीव वाहिले के प्रमोशन की खुशी में रखी गई थी।
सरकारी दफ्तर में जश्न का माहौल
सूत्रों के अनुसार, कार्यालय परिसर में ही कर्मचारियों द्वारा भोजन तैयार किया गया, जिसमें मुर्गा भी शामिल था। यह पूरा आयोजन कार्यालयीन समय में हुआ, जिससे मंडी परिसर में सरकारी दफ्तर की जगह जश्न का माहौल नजर आया।

कार्रवाई की मांग
हालांकि जब इस मामले में मंडी सचिव संजीव वाहिले से संपर्क किया गया, तो उन्होंने ऐसी किसी भी पार्टी से इनकार किया। उनका कहना है कि वे उस समय मीटिंग में थे और उन्हें यह जानकारी नहीं कि कार्यालय परिसर में क्या हुआ। मामले ने अब सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन और सरकारी परिसरों के दुरुपयोग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और कर्मचारी संगठनों ने इस घटना की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है ।


