
दुर्ग। जिले से एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रानीतराई के ग्राम खर्रा में गुरुवार सुबह मानवता को झकझोर देने वाली घटना हुई, जहां एक कलयुगी मां ने अपनी दो दिन की दुधमुंही मासूम बच्ची को हनुमान मंदिर के चौखट पर छोड़ दिया।
बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित
सुबह सैर के लिए निकले कुछ युवाओं ने मंदिर के पास से रोने की आवाज सुनी। जब वे पास पहुंचे, तो देखा कि कपड़ों में लिपटी हुई एक नवजात बच्ची ठंड में कांपते हुए रो रही थी। युवाओं ने तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी और बच्ची को ठंड से बचाने की कोशिश की। आसपास पूछताछ करने पर भी बच्ची के परिजनों का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद ग्रामीणों ने रानीतराई थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने संरक्षण में लेकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया और फिलहाल वह सुरक्षित बताई जा रही है।

बच्ची के माता-पिता की तलाश
पुलिस अब आसपास के गांवों में बच्ची के माता-पिता की खोजबीन में जुटी हुई है। यह हृदयविदारक घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों में गहरी नाराजगी और संवेदना देखी जा रही है।


