दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से बरामद हुए ,करोड़ रुपए, हवाला कारोबार की आशंका

Spread the love

Major action by Durg Police: Rs 6.6 crore recovered from Maharashtra passing vehicle, suspected of hawala business

दुर्ग। जिले की पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की एक बड़ी खेप पकड़कर सनसनी फैला दी। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। गाड़ियों में सवार चार व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला हवाला कारोबार से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुम्हारी थाना पुलिस ने नियमित जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग गाड़ियों को रोका। तलाशी लेने पर कार से भारी मात्रा में नगद नोट बरामद हुए। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार लोगों से पैसों के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे टीम के साथ पहुंचे और गाड़ियों को जब्त कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए चारों व्यक्ति मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। आशंका है कि वे रायपुर से गुजरात तक रकम पहुंचाने और रास्ते में बांटने का काम करते थे। दस्तावेज न मिलने से यह संदेह और गहरा गया कि पकड़ा गया पैसा हवाला नेटवर्क का हिस्सा है।

इस बीच आयकर विभाग की टीम भी कुम्हारी थाने पहुंच गई है। आयकर अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम का स्रोत कहां है और इसे किस उद्देश्य से पहुंचाया जा रहा था। पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त जांच के बाद ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?