
दुर्ग। वैशाली नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुलेआम राहगीरों और आम लोगों को हथियार दिखाकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था।
घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुबेदार सिंह यादव पिता रामजीत सिंह (52 वर्ष), निवासी मकान नंबर 11551/4, कैलाश नगर थाना जामुल बताया।
देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 347/2025, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

