
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य और ठेकेदार अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम केशलपुर में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे अक्षय गर्ग पर बुधवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

हमलावर काले रंग की कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
7 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस हरकत में आई और महज 7 से 8 घंटे के भीतर हत्याकांड में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश बनी वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश मुख्य कारण रही। मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है। हत्याकांड के बाद कटघोरा और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
