
भिलाईनगर,
दुर्ग पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने वाले रुआबांधा निवासी पिता-पुत्र नंदु कन्नौजिया और रोहित कन्नौजिया पर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों आदतन सप्लायरों के खिलाफ SAFEMA के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए करीब 2 करोड़ 1 लाख रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत की गई जांच में यह स्पष्ट पाया गया कि दोनों आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त थे और अवैध मादक व्यापार से भारी संपत्ति अर्जित की गई थी। पुलिस ने इनकी तथा इनके परिजनों के नाम पर दर्ज सभी संपत्तियों को जब्त कर SAFEMA कोर्ट, मुंबई भेज दिया है।
लंबे समय से था अवैध कारोबार
57 वर्षीय नंदु कन्नौजिया और उसका 26 वर्षीय बेटा रोहित कन्नौजिया दोनों के खिलाफ पहले भी 8 से अधिक NDPS मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद पिता-पुत्र चोरी-छिपे लगातार अवैध व्यापार को जारी रखे हुए थे। पुलिस की सतत निगरानी और पुख्ता जानकारी के आधार पर जांच में सामने आया कि आरोपीगण ने मादक पदार्थ के व्यापार से करोड़ों की संपत्तियाँ खड़ी कर ली थीं।
अब तक 4 आदतन सप्लायरों पर SAFEMA कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने बताया कि जिले में अब तक 4 आदतन मादक पदार्थ सप्लायरों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत SAFEMA कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने साफ किया कि नशे के अवैध कारोबार पर अब ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

