
भिलाई। जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन भवन की लकड़ी की सेंटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे नीचे भोजन कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में कुल 9 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर दूसरी मंजिल पर सेंटरिंग का कार्य पूरा करने के बाद उसी के नीचे बैठकर दोपहर का भोजन कर रहे थे। तभी बिना किसी चेतावनी के सेंटरिंग संरचना ढह पड़ी और सभी मजदूर मलबे तले दब गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और साइट पर मौजूद श्रमिकों ने रेस्क्यू शुरू किया और सभी घायलों को बाहर निकाला।

अस्पताल में भर्ती
घायलों को तत्काल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, छह मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं—एक के सिर में गहरी चोट तथा दो के पैर और अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है।हादसे के बाद निर्माण कार्य की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

