रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आज़ाद हॉस्टल में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हॉस्टल के बाथरूम और बरामदे की छत का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। छत का भारी स्लैब सीधे बाथरूम, शौचालय और कॉरिडोर में आ गिरा। सौभाग्य से उस समय कोई छात्र वहां मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जानमाल की हानि हो सकती थी।
छात्रों ने बताया कि सुबह 5 बजे के बाद अधिकांश बच्चे कोचिंग या अन्य कार्यों के लिए तैयार होने बाथरूम का उपयोग करते हैं। यदि यह हादसा कुछ घंटे बाद होता तो गंभीर परिणाम सामने आ सकते थे।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रों को धमकी दी कि यदि इस हादसे की जानकारी बाहर दी गई तो उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा। इसी कारण सूचना दबाकर रखी गई और देर से सामने आई।
छात्रों का कहना है कि यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। प्रशासन की चुप्पी और कोई ठोस जवाब न मिलने से छात्र भयभीत हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में इस विश्वविद्यालय को NAAC से A ग्रेड प्राप्त हुआ था, जिसे विश्वविद्यालय की उच्च गुणवत्ता और प्रबंधन का प्रतीक माना जाता है। लेकिन इस तरह की घटनाओं ने न केवल प्रबंधन की कार्यप्रणाली बल्कि ग्रेडिंग की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
👉 फिलहाल, छात्र असुरक्षा और डर के माहौल में हैं जबकि प्रबंधन की चुप्पी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।