
रैली, खेलकूद प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा-मुक्ति व साइबर जागरूकता का संदेश
पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम घुघुवा(क) स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में मैत्री कॉलेज, रिसाली भिलाई द्वारा विशेष सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया। दिनभर चले इस कार्यक्रम में कॉलेज के डी.एड. और बी.एड. विभाग के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिए।
रैली के माध्यम से जनजागरूकता
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात सुबह 9 बजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्कूल के बच्चों, शिक्षकगण और ग्रामवासियों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशा त्यागने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और साइबर धोखाधड़ी से बचने का संदेश दिया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साह
विद्यालय के कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
नुक्कड़ नाटक बना आकर्षण का केंद्र
शिविर का मुख्य आकर्षण कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा। नाटक के माध्यम से
नशे के दुष्परिणाम,
साइबर फ्रॉड से बचाव,
डिजिटल सतर्कता
जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रभावी संदेश दिए गए। उपस्थित ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने इसे खूब सराहा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—
विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष थानेश्वर प्रसाद साहू
प्रशांत शर्मा, पूनम शर्मा
ग्राम सरपंच श्रीमती शैलेंद्री साहू
सेजस प्राचार्य के. के. पहरी
वरिष्ठ शिक्षक जीवनलाल वर्मा
प्रभारी आचार्य राजेश महतो
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेखा विनोद पाटिल
बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभा आर. कुरूप
प्राध्यापक डॉ. डी. लक्ष्मी, डॉ. अपूर्व शुक्ला, केमलता साहू
सहित समस्त शिक्षकगण, प्राध्यापक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. सुरेखा विनोद पाटिल ने बताया कि इस विशेष सामुदायिक शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज से जोड़ते हुए उन्हें नैतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है।


