
रायपुर। महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) से जुड़े अंतरराष्ट्रीय अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी रायपुर जोनल कार्यालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत करीब 21.45 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। यह कार्रवाई दिल्ली, दुबई, दुर्ग और भिलाई समेत कई शहरों में की गई।
ईडी के मुताबिक, अटैच की गई संपत्तियों में करीब 98.55 लाख रुपए की चल संपत्ति और भारत व दुबई में स्थित 27 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इनमें आवासीय मकान, कमर्शियल दुकानें, कृषि भूमि और लग्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं। इसके साथ ही लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं।
ईडी ने बताया कि महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर और फरार आरोपी रवि उप्पल की दुबई स्थित करीब 6.75 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की गई है। वहीं, सौरभ चंद्राकर के करीबी सहयोगी रजत कुमार सिंह की भिलाई और दुबई स्थित संपत्तियां भी कार्रवाई के दायरे में आई हैं। उस पर 15 से 20 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का आरोप है।
इसके अलावा सौरभ आहूजा और विशाल रमानी की दुर्ग-भिलाई स्थित संपत्तियां, विनय कुमार और हनी सिंह के जयपुर व दिल्ली स्थित मकान और महिंद्रा थार व टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां भी अटैच की गई हैं। ईडी का कहना है कि महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच आगे भी जारी रहेगी।
