शादीशुदा महिला से प्रेम करना पड़ा भारी, युवक की टांगी-डंडे से पीटकर हत्या, छह आरोपी पकड़े गए

Spread the love

अंबिकापुर। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला के पति ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर डंडे व टांगी से हमला कर उसकी नृशंस हत्या (Brutal murder) कर दी। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली में मंगलवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात सामने आ रही है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी निवासी सोनू यादव पिता चंद्रिका यादव 30 वर्ष अपने 2 साथियों महेश यादव व विजय यादव के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की रात 9 बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली बरपारा पहुंचा था। यहां से लौटने के दौरान रकेली गांव में ही मिथलेश यादव समेत आधा दर्जन युवकों ने उन्हें रोक लिया।
इसके बाद टांगी व डंडे से हमला कर दिया। यह देख महेश व विजय जान बचाकर भाग निकले, लेकिन हमलावरों ने सोनू यादव को बेदम पीटा। टांगी व डंंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे और अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने बताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव का मुख्य आरोपी मिथलेश की पहली पत्नी से प्रेम संबंध था। उससे मिलने ही सोनू यादव मंगलवार की रात पहुंचा था। वहां से लौटने के दौरान रास्ता रोक कर मिथलेश ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया था। आरोपी हिरासत में मृतक सोनू यादव के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मिथलेश यादव उसके साथी सुदामा यादव समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Press report compose

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?