शराब घोटाले मामले में ईओडब्लू ने तीन दिन बाद एक बार फिर कई जिलों में छापेमारी की है। दुर्ग भिलाई से लेकर रायगढ तक कार्रवाई बताई गई है। टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित अम्रपाली सोसायटी में आज सुबह अशोक अग्रवाल के निवास स्थान पर पहुंची । टीम के साथ महिला स्टाफ भी शामिल है । अशोक अग्रवाल साईं लीला धर्म कांटा के संचालक भी हैं।
औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड स्थित अम्रपाली सोसायटी में B-29 में कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम आज तड़के 5:00 पहुंची । इस समय छापे की कार्यवाही जारी है।अशोक अग्रवाल पूर्व में खुर्सीपार में रहते थे।
शराब घोटाले मामले में पूरे प्रदेश में दुर्ग भिलाई से लेकर रायगढ़ तक लगभग तीन दर्जन स्थानों पर स्थानों पर छापा की कार्यवाही जारी है।
पिछले सप्ताह कवासी लखमा के करीबियों पर छापे और पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार यह दबिश दी गई है । इनमें कुछ आबकारी अधिकारी भी बताए गए हैं। ईओडब्लू से विस्तृत जानकारी का इंतजार है।