
दुर्ग-भिलाई |
छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी को लेकर दुर्ग जिले के संपत्ति कारोबारियों का विरोध सोमवार को पाँचवें दिन भी थमता नहीं दिखा। सुबह से ही बड़ी संख्या में कारोबारी कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर जुटे। नारेबाजी, प्रदर्शन और लगातार विरोध के चलते माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण होने लगा।
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शहर के छह थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारी सुबह से ही भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय रहे।
दोपहर करीब 1 बजे प्रदर्शनकारी रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। सुरक्षाबलों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आगे बढ़ती रही। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला। लाठीचार्ज के बाद लोग तितर-बितर हो गए, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर जुटकर धरना जारी रखा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बढ़ी हुई गाइडलाइन दरों को वापस नहीं लिया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।


