लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार में किया बाहर

Spread the love

पटना 25 मई 2025। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. रविवार को लालू ने एक्स पर पर पोस्ट कर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं.

आगे लिखते हैं, “अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.”

लालू के फैसले का लोगों ने क्या स्वागत

आरजेडी सुप्रीमो के इस फैसले की अब लोग सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लालू के निर्णय पर लिखा, “ऐसे ही नहीं लोग लालू जी को मसीहा कहते.” दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा, “तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव विवाद पर ये बयान दिखाता है कि लालू परिवार अब सार्वजनिक छवि और राजनीतिक मर्यादा को लेकर सख्त रुख अपना रहा है, लेकिन सवाल ये भी है क्या इतना काफी है? क्या तेज प्रताप जैसे जिम्मेदार पद पर रहे व्यक्ति के व्यक्तिगत कृत्य का असर सिर्फ निष्कासन से खत्म हो सकता है? जनता अब केवल बयान नहीं, न्याय और पारदर्शिता की उम्मीद करती है.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव से जुड़े मामले को लेकर लालू यादव ने यह कार्रवाई की है. बीते शनिवार (24 मई, 2025) को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी. तस्वीर में तेज प्रताप यादव एक लड़की के साथ दिख रहे थे. लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया गया था. पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव संग 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. बाद में पोस्ट को हटा दिया गया. कुछ घंटे बाद तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था. एआई की मदद से तस्वीर बनाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?