IIFA Awards 2025 में कृति सेनन का जलवा,डिजिटल अवॉर्ड्स में छाई सीरीज ‘पंचायत 3’

Spread the love

नई दिल्ली : राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हुए IIFA Awards की चर्चा हर तरफ हो रही है। इवेंट में फिल्म सितारों का मेला लगा था। शाहिद कपूर और करीना कपूर ने फंक्शन के दौरान अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोरने का काम किया। इस बीच विनर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है जिसमें दर्शकों द्वारा पसंद की गई फेमस सीरीज पंचायत को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं। आइए देखें विनर्स की पूरी लिस्ट…

‘पंचायत 3’ और ‘दो पत्ती’ को मिला फैंस का प्यार

पंचायत ऐसी सीरीज है जो पहले सीजन से ही लोगों के दिलों मे जगह बनाने में कामयाब हुई है। शो की कहानी को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। इस साल के डिजिटल अवॉर्ड्स में भी सीरीज का दबदबा देखने को मिला है। जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और दीपक कुमार मिश्रा को अपने अभिनय और डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। इनके अलावा, कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ को भी बेस्ट ओरिजिनल फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला है। वहीं विक्रांत मैसी को फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट लीडिंग रोल मेल के लिए खिताब से नवाजा गया है।

ओटीटी जगत के टॉप विनर्स की लिस्ट

इस साल डिजिटल अवॉर्ड्स में कई नए कलाकारों ने अपना नाम दर्ज कराया है। यहां देखिए-

  1. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: यो यो हनी सिंह फेमस
  2. बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स
  3. बेस्ट ओरिजिनल सीरीज: कोटा फैक्ट्री सीजन 3
  4. बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – सीरीज: श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)
  5. बेस्ट सीरीज- पंचायत 3
  6. बेस्ट ओरिजिनल फिल्म- दो पत्ती
  7. बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)- सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत 3)
  8. बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- सीरीज: संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
  9. बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज)- दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)
  10. बेस्ट लीडिंग रोल (मेल)- सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
  11. बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)- फिल्म: दीपक डोबरियाल
  12. बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- फिल्म: अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)
  13. बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म)- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
  14. बेस्ट लीडिंग रोल (मेल)- फिल्म: विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
  15. बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल)- फिल्म: कृति सेनन (दो पत्ती)
  16. बेस्ट फिल्म- अमर सिंह चमकीला

सिल्वर स्क्रीन के लिए आज होगा ऐलान

फिलहाल जो अवॉर्ड्स दिए गए हैं वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यानी ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट को दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल अवॉर्ड्स के बाद अब बड़े पर्दे पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस का जलवा दिखाने वाले कलाकारों का नाम ऐलान किया जाएगा। बता दें कि इस बार इस शो को होस्ट करने का जिम्मा कार्तिक आर्यन और करण जौहर को दिया गया है। अब हर किसी की नजरें आज के दिन पर टिकी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *