
कोरबा, 5 दिसंबर 2025।
कोरबा शहर में शुक्रवार दोपहर एक होटल के कमरे में 20 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली मृतका संध्या दास अपने परिचित राकेश कुमार मानिकपुरी के साथ चंदेला होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरी हुई थी। घटना के कुछ ही समय बाद से राकेश मौके से फरार है, जिससे पूरे मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है।
🔴 सुबह से कमरे में नहीं हुई हलचल, स्टाफ ने खोला दरवाज़ा
होटल स्टाफ के अनुसार, दोनों गुरुवार रात एक ही कमरे में रुके थे। शुक्रवार सुबह लंबे समय तक कोई हलचल न होने पर कर्मचारियों को शक हुआ। दरवाज़ा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब कर्मचारी कमरे तक पहुंचे, तो अंदर युवती का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला जबकि उसका साथी राकेश फरार था।
🔍 फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर, हत्या का शक गहरा
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर, पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम होटल पहुंची। मृतका की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के बयान जल्द ही लिए जाएंगे।
एएसपी ठाकुर ने बताया कि—
मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है
प्रारंभिक जांच में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर काम किया जा रहा है
मुख्य संदिग्ध राकेश कुमार मानिकपुरी की तलाश तेज कर दी गई है
⚠️ विवाद के बाद हत्या या आत्महत्या की आशंका
पुलिस को आशंका है कि किसी आपसी विवाद के बाद यह घटना हुई होगी। जांच अधिकारी दोनों ही संभावनाओं —
(1) आत्महत्या या (2) हत्या — की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
📂 एफआईआर दर्ज — मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी स्पष्ट
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, फरार राकेश की गिरफ्तारी इस मामले को सुलझाने में अहम कड़ी मानी जा रही है।
—

