
विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल में मिली सरकटी लाश के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी रामू नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जंगल में मिला था अज्ञात शव
जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को चनाभर्री के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव की हालत बेहद भयावह थी, क्योंकि मृतक का सिर धड़ से अलग था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
मृतक की हुई पहचान
जांच के दौरान शव की पहचान लछिन्दर पांडे, निवासी ग्राम बाड़ागांव के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लछिन्दर की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी।

मामूली विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक और आरोपियों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया और हत्या में बदल गया। आरोपियों ने मिलकर लछिन्दर पांडे की सिर काटकर हत्या कर दी।
पहले श्यामलाल नेताम गिरफ्तार
मामले में विश्रामपुरी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 दिसंबर 2025 को मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उसका छोटा भाई रामू नेताम घटना के बाद से फरार चल रहा था।
फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी रामू नेताम को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

