मुंबई, 6 जुलाई 2025 –
काजोल अभिनीत माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ ने अपनी रिलीज के दसवें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹30.4 करोड़ की कमाई कर ली है। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्माण अजय देवगन और ज्योति सुब्बारायण ने किया है।
फिल्म को शुरुआती दिनों से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, भले ही यह ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘कन्नप्पा’ जैसी बड़ी फिल्मों से टकरा रही हो।
🔹 10वें दिन की कमाई
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘मां’ ने अपने 10वें दिन ₹1.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यह आंकड़ा अभी अस्थायी है और दिन के अंत तक इसमें बदलाव संभव है।
🔹 डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (₹ में)
Day 1: 4.65 करोड़
Day 2: 6 करोड़
Day 3: 7 करोड़
Day 4: 2.5 करोड़
Day 5: 3 करोड़
Day 6: 1.85 करोड़
Day 7: 1.5 करोड़
Day 8: 1 करोड़
Day 9: 1.75 करोड़
Day 10: 1.15 करोड़
🔹 फिल्म की कहानी और खासियत
‘मां’ एक माइथोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों, देवी शक्तियों और मानवीय डर को एक साथ पिरोया गया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और काजोल की दमदार अदाकारी इसकी बड़ी यूएसपी (USP) मानी जा रही है।
🔹
फिल्म ‘मां’ धीरे-धीरे लेकिन स्थिर गति से बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा, तो फिल्म आने वाले दिनों में 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।! *