
शेफाली जरीवाला, जिन्हें ‘काटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाता था, का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है, जो 27 जून की रात को हुआ था। शेफाली को उनके पति पारग त्यागी और तीन अन्य लोगों ने मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में ‘काटा लगा’ गाने से की थी, जो बहुत प्रसिद्ध हुआ था। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो, फिल्में और रियलिटी शो में काम किया, जिनमें ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ शामिल हैं।
*शेफाली जरीवाला के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:*
– *जन्म:* 15 दिसंबर 1982, अहमदाबाद, गुजरात
– *पेशा:* अभिनेत्री और मॉडल
– *पति:* पारग त्यागी (2015 से)
– *पूर्व पति:* हरमीत सिंह (2004-2009)
– *निधन:* 27 जून 2025, कार्डियक अरेस्ट के कारण
शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों और सह-कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।