गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में गणित विभाग के तहत जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद हेतु आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर, 17 अप्रैल 2025:
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) के गणित विभाग में एक ANRF प्रायोजित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत “सामान्यीकृत थर्मोइलास्टिसिटी के अंतर्गत एक नॉनलोकल लेयर्ड कंपोजिट संरचना में तरंग संचरण का गणितीय विश्लेषण” विषय पर कार्य करने हेतु जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिनके पास गणित में M.Sc. डिग्री (न्यूनतम 55% अंकों के साथ) तथा GATE/NET-JRF/UGC-CSIR पात्रता हो, वे आवेदन कर सकते हैं। पहले दो वर्षों के लिए फेलोशिप राशि ₹37,000 प्रतिमाह + HRA तथा तीसरे वर्ष में ₹42,000 प्रतिमाह + HRA निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है (SC/ST/PwD उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार छूट प्राप्त होगी)।
यह पद पूर्णतः अस्थायी है और प्रारंभ में एक वर्ष के लिए होगा, जिसे प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। यह परियोजना की अवधि के साथ सह-समाप्त होगा।
इच्छुक उम्मीदवार 16 मई 2025 तक अपना आवेदन बायोडेटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ईमेल के माध्यम से डॉ. बृजेन्द्र पासवान को(brijendrapaswan@gmail.com) भेज सकते हैं। केवल चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से साक्षात्कार हेतु सूचना दी जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) प्रदान नहीं किया जाएगा।
