“ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु संयुक्त कार्यवाही

Spread the love

“ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग – यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत सड़क परिवहन को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

अप्रैल माह में माननीय अध्यक्ष, रोड सेफ्टी सेल (भारत सरकार), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग तथा जिला दंडाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न बैठकों में सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार कार्यों को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग ने निम्नलिखित चार मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित अभियान प्रारंभ किया है:

  1. सड़क व चौराहों की अभियांत्रिकी त्रुटियों को दूर करना।
  2. यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।
  3. सड़कों को अतिक्रमण/अवैध कब्जे से मुक्त करना।
  4. सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही।

इसी कड़ी में दिनांक 02 मई 2025 से इंदिरा मार्केट, दुर्ग क्षेत्र में सड़क पर किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने की संयुक्त कार्यवाही नगर निगम दुर्ग के सहयोग से की जा रही है।

इसके अतिरिक्त सेक्टर-10 मार्केट क्षेत्र में सड़क पर खड़े जर्जर (कंडम) वाहनों को हटाने हेतु वाहन स्वामियों को समझाइश दी गई। वहीं, गैरज संचालकों को सड़क पर वाहन खड़ा कर रिपेयरिंग कार्य न करने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर भी नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया जा रहा है, जिससे यातायात में सुगमता बनी रहे।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु देर रात नशे में वाहन चलाने पर विशेष चेकिंग अभियान, दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने एवं चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही जारी है।

साथ ही, स्कूल-कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात नियमों की जानकारी हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस दुर्ग आमजन से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात के लिए सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?