राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
बलरामपुर, 13 मार्च 2025 — पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक /पंचा./RGSA/144B/2025/762 दिनांक 13.03.2025 के तहत, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) योजनान्तर्गत जिला पंचायत अंतर्गत DPMU (District Project Management Unit) एवं DPRC (District Panchayat Resource Centre) बलरामपुर-रामानुजगंज में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

उक्त आदेश के अनुपालन में, छत्तीसगढ़ राज्य के पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 22 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार, सायं 5:30 बजे तक अपने आवेदन स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।
Balrampur Panchayat Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन
संस्था का नाम | कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) |
पद का नाम | सहायक जिला समन्वयक (ADPM)-RGSA लेखापाल जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (DPRC) |
पदों की संख्या | 02 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | ofline |
नौकरी स्थान | बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 22.04.2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://balrampur.gov.in/ |
शैक्षणिक योग्यता
1.सहायक जिला समन्वयक (ADPM)-RGSA पद हेतु
- शिक्षा:- एकमुश्त निर्धारित अर्हता मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण।
- कम से कम 01 वर्ष का शासकीय / अर्द्धशासकीय कार्यालय अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव
2. लेखापाल जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (DPRC) पद हेतु
- मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य विषय में स्नातक डिग्री में न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण।
- टैली कार्य का प्रमाण पत्र। 3. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान में 02 वर्ष का लेखापाल एवं समकक्ष पद का अनुभव।
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
सहायक जिला समन्वयक (ADPM)-RGSA | 01 |
लेखापाल जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (DPRC) | 01 |
कुल | 02 पद |
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रारंभिक तिथि | 04.04.2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22.04.2025 |
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
सहायक जिला समन्वयक (ADPM)-RGSA | 31,750/- |
लेखापाल जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (DPRC) | 25,400/- |
आवेदन कैसे करे
- निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत / स्पीड डाक से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के नाम से दिनांक 22/04/2025 को समय 5:30 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
- प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता (ई-मेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर सहित) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें