दुर्ग में दूषित पानी से फैला पीलिया, उतई के दो वार्ड प्रभावितस्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हैंडपंप-बोरिंग बंद, टैंकर से हो रही जल आपूर्ति

Spread the love

दुर्ग-भिलाई | नगर पंचायत उतई में गंदे पानी के सेवन से पीलिया फैलने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत प्रशासन सतर्क हो गया है। वार्ड क्रमांक 14 और 15 में पिछले करीब एक महीने से पीलिया के मरीज मिलने से इलाके में चिंता का माहौल है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नालियों में लंबे समय से जमा गंदे पानी के कारण भूमिगत जल स्रोत दूषित हो गए थे। कई घरों और सार्वजनिक हैंडपंपों से बदबूदार पानी आने की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन शुरुआत में लोगों ने इसे सामान्य समस्या मानकर नजरअंदाज कर दिया। बाद में जब आसपास के कई परिवारों में एक जैसे लक्षण दिखने लगे, तब मामले की गंभीरता सामने आई।
सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उतई पहुंची और प्रभावित वार्डों में घर-घर जाकर जांच की। करीब 20 मरीजों के घरों का निरीक्षण किया गया। जांच में यह बात सामने आई कि अधिकांश लोग बोरिंग और हैंडपंप के पानी का उपयोग कर रहे थे। एहतियातन वार्ड 15 के एक सार्वजनिक हैंडपंप और वार्ड 14 की एक बोरिंग को तत्काल बंद कर दिया गया है। सभी संदिग्ध जल स्रोतों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वार्ड 14 में पहले 12 मरीज मिले थे, जिनका उपचार किया जा चुका है और अब सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं वार्ड 15 में एक ही परिवार के तीन सदस्य पीलिया से प्रभावित पाए गए हैं। दो अन्य घरों में हल्के लक्षण दिखे थे, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
बीएमओ डॉ. देवेंद्र बेलचंदन ने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। प्रभावित परिवारों को दवाइयां और क्लोरीन टैबलेट वितरित की गई हैं। लोगों को केवल उबला हुआ पानी पीने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। मितानिनों द्वारा नियमित रूप से सर्वे कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
नगर पंचायत प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए प्रभावित इलाकों में सभी सार्वजनिक हैंडपंप और बोरिंग बंद कर दिए हैं। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। साथ ही नालियों की सफाई और कीटनाशक छिड़काव का काम तेज कर दिया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने।
फिलहाल वार्ड 14 और 15 में स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम सतर्कता बरतते हुए हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?