Jashpur Awas Mitra Bharti 2025: छ.ग. जिला पंचायत जशपुर में आवास मित्र के 32 पदों पर भर्ती…

Spread the love

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत “समर्पित मानव संसाधन” के चयन एवं क्लस्टर निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया जिले में पंचायतवार आवास निर्माण को प्रोत्साहन देने तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु की जा रही है।

जिले के कुल 32 क्लस्टरों में “समर्पित मानव संसाधन” योजना के अंतर्गत चयनित योग्य युवा (बी.ई., बी.टेक., डिप्लोमा धारक या 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवती) पंचायत स्तर पर कार्यरत रहेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रति आवास ₹1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Jashpur Awas Mitra Vacancy 2025 notifications

संस्था का नामजिला पंचायत जशपुर (छ.ग.)
पद का नामआवास मित्र
कैटेगरीआवास मित्र भर्ती
नौकरी का स्थानजशपुर (छ.ग.)
आवेदन मोडडाक के माध्यम से
संख्या32 पद
वेबसाइटhttps://jashpur.nic.in

Jashpur Awas Mitra Bharti 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

विकासखंडसंख्या
बगीचा13
दुलदुला04
कांसाबेल02
कांसाबेल03
कुनकुरी02
मनोरा02
पत्थलगांव03
फरसाबहार03
कुल पद32 पद

मुख्य बिंदु:

  1. क्लस्टर का निर्माण जिला पंचायत स्तर पर किया गया है जिसमें संबंधित ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया है।
  2. योग्य उम्मीदवारों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. शैक्षणिक योग्यता अनुसार अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  4. आवेदन की अंतिम तिथि: 18/04/2025 शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत, जशपुर में जमा किया जाना है।
  5. चयनित अभ्यर्थी 12 माह की अवधि में कार्य पूर्ण करने हेतु बाध्य होंगे, अन्यथा प्रोत्साहन राशि में कटौती की जाएगी।

कार्य की जिम्मेदारियाँ:

लाभार्थियों का पंजीकरण और सत्यापन।

निर्माण सामग्री की आपूर्ति का समन्वय।

MIS प्रविष्टि एवं प्रगति की रिपोर्टिंग।

ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर समन्वय।

जिला पंचायत, जशपुर द्वारा अधिकृत वेबसाइट www.jashpur.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?