
जगदलपुर, 12 सितम्बर।
बस्तर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलेपाल गांव के पास बीती देर रात तेज़ रफ़्तार कार और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई।
इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही ज़िंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बोलेरो में सवार अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार बोलेरो जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी। देर रात लगभग एक बजे किलेपाल के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। इस भीषण दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।