जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पांच दिन में की 54.49 करोड़ की कमाई
मुंबई:
सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के महज पांच दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 54.49 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 49.3 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
फिल्म के पांचवे दिन (सोमवार) की कमाई 5.19 करोड़ रुपये रही, जो वीकडे में भी इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाती है।
‘जाट’ ने ना केवल सनी देओल की ही क्लासिक हिट ‘बॉर्डर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है, बल्कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथे नंबर पर भी पहुंच गई है। इससे ऊपर ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्में हैं।
फिल्म की कहानी, देशभक्ति के जज़्बे और सनी देओल के दमदार अभिनय को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है।
फिल्म समीक्षक भी ‘जाट’ को साल की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट बता रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में ‘जाट’ की कमाई और बढ़ेगी, हालांकि इसे अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से कड़ी टक्कर मिल सकती है।