रायपुर, 28 जून 2025 – राजधानी रायपुर के समीप ग्राम देवरी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही घर से 35 से अधिक नाग-नागिन और उनके बच्चे निकले। सावन सोमवार से ठीक पहले हुए इस घटना को कई लोगों ने आस्था से जोड़ा, तो कुछ दहशत में आ गए।
घटना इंद्रकुमार साहू के घर की है, जो आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और रायपुर से करीब 12 किमी दूर स्थित है। जानकारी के अनुसार, घर की टाइल्स के नीचे बने एक गड्ढे से अचानक सांपों का झुंड बाहर आ गया। परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
मौके पर आरंग पुलिस और वन अमला पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर पास के जंगल में रिहा किया गया। रेस्क्यू टीम के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा।
गनीमत रही कि इस पूरी घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। गांव में इस रहस्यमयी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ ग्रामीणों ने इसे सावन माह से जोड़ते हुए भगवान शिव की कृपा बताया, जबकि अन्य ने इसे एक प्राकृतिक चेतावनी माना।
इस घटना ने जहां एक ओर आस्था को बल दिया, वहीं दूसरी ओर लोगों को अपने घरों की सुरक्षा को लेकर भी सचेत कर दिया है।