
ईरान ने जी7 देशों पर इस्रायल का साथ देने का आरोप लगाया। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकेई ने इस्रायल-ईरान संघर्ष पर जी-7 के संयुक्त बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें इजरायल की ज़बरदस्त आक्रामकता, परमाणु स्थलों पर गैरकानूनी हमले और ईरानी नागरिकों की हत्या की अनदेखी की गई है। बाकेई ने दावा किया कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ़ बिना उकसावे के आक्रामक युद्ध छेड़ दिया है और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करते हुए उसके परमाणु स्थलों पर हमला किया है। इससे पहले, जी7 नेताओं ने इजरायल की सुरक्षा का समर्थन किया और ईरान के साथ बढ़ती शत्रुता के बीच देश के खुद की रक्षा करने के अधिकार की पुष्टि की।