शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love

दुर्ग।
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली, दुर्ग द्वारा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता सत्र 2025–26 का आयोजन किया गया। महिला वर्ग की प्रतियोगिता 17 जनवरी 2026 तथा पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 18 जनवरी 2026 को सेक्टर-2 दशहरा मैदान में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशेष अतिथियों में डी.ए.वी. सेक्टर-2 स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका शुक्ला, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेश दीवान, डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी, श्री अरूण चौधरी, डॉ. नीता नायर, श्री लक्ष्मेंद्र कुलदीप, श्री दुर्गा प्रसाद जंघेल, श्री के.पी. महुले एवं डॉ. शिल्पा वैष्णव शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय आवश्यक है, इसी उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। डी.ए.वी. स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका शुक्ला ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया, वहीं वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेश दीवान ने आयोजन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

महिला वर्ग परिणाम
महिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में शासकीय पी.जी. कॉलेज कवर्धा, शासकीय पी.जी. कॉलेज बेमेतरा, शासकीय कमला देवी महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव एवं सुराना कॉलेज दुर्ग की टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला शासकीय पी.जी. कॉलेज कवर्धा एवं शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के मध्य खेला गया, जिसमें दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने 08–05 रन से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग परिणाम
पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में शासकीय पी.जी. कॉलेज कवर्धा, शासकीय वी.वाई.टी. स्वशासी पी.जी. कॉलेज दुर्ग, शासकीय पी.जी. महाविद्यालय बेमेतरा, मनसा महाविद्यालय कुरूद भिलाई एवं सुराना कॉलेज दुर्ग की टीमों ने सहभागिता की।
फाइनल मैच शासकीय पी.जी. महाविद्यालय बेमेतरा एवं शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कवर्धा के बीच खेला गया, जिसमें उत्कृष्ट फील्डिंग एवं बल्लेबाजी के प्रदर्शन के आधार पर शासकीय पी.जी. महाविद्यालय बेमेतरा ने 10–03 रन से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में बरखा रानी यादव, सुनील राज, भूपेंद्र कुमार गढ़े, पी. आशीष, जितेंद्र कुमार एवं सुशांत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा खेल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई तथा अंत में क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर प्रतियोगिता के सफल समापन की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?