
इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (जनरल) – MTS(G) पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। देशभर के विभिन्न सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (SIBs) में कुल 362 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
भर्ती अधिसूचना के अनुसार आगर्तला, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, देहरादून, गुवाहाटी, इंटानगर, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, रांची, त्रिवेन्द्रम सहित कुल 37 केंद्रों पर पदों की घोषणा की गई है।
पद का विवरण (DESCRIPTION OF POST):
पद का नाम: MTS (G)
वर्गीकरण: जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप ‘C’, नॉन-गज़ेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल
पे स्केल: लेवल-1 (₹18,000–56,900) साथ में लागू केंद्रीय भत्ते
विशेष सुरक्षा भत्ता: मूल वेतन का 20%
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
संबंधित राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
आयु सीमा:
18–25 वर्ष (अंतिम तिथि 14.12.2025 तक)
सरकारी नियमों के अनुसार SC/ST, OBC, PwBD, ESM आदि के लिए आयु में छूट लागू होगी।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:
PwBD और Ex-Servicemen उम्मीदवारों को केंद्रीकृत आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।
भर्ती चयन मेरिट के आधार पर संबंधित SIB में पद आवंटन के साथ किया जाएगा।
उम्मीदवारों को आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य मानकों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट तथा NCS पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट देखें।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

