इंस्टाग्राम दोस्ती और फिर… दुर्ग में 40 लाख की ठगी का चौंकाने वाला खुलासा”

Spread the love

तुषार गोयल गिरफ्तार, 23 लाख के जेवरात और वाहन जप्त
छावनी पुलिस ने एक शातिर ठग तुषार गोयल (उम्र 21 वर्ष, पिता गौरव गोयल, निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग) को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवती से दोस्ती कर उसके परिवार से लगभग 40 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी से 18 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपये कीमत के चार दोपहिया वाहन सहित कुल 23 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की गई है।

उपशीर्षक: धोखे से निकाले 26 लाख के फिक्स डिपॉजिट
आरोपी ने युवती के माता-पिता के नाम पर जमा 26 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट राशि को धोखे से आहरण कर लिया। तुषार ने खुद को कपड़ा व्यवसायी बताकर विश्वास जीता और यह ठगी की। इसके अलावा, उसने अन्य लोगों से कार दिलाने के नाम पर 6.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी भी की।

उपशीर्षक: शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर कार्रवाई
प्रार्थी राजकुमार गुप्ता (निवासी: देना बैंक के पीछे, नंदिनी रोड, भिलाई) ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तुषार गोयल ने उनकी पुत्री से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विश्वास में लिया और उनके सोने के गहनों—2 नग नेकलेस, 2 नग चेन, 3 नग जेट्स अंगूठी, 4 नग चूड़ी, 3 नग लेडीज अंगूठी, 1 नग मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमका, 5 जोड़ी टॉप्स, 1 नग डायमंड चेन वाला पैंडल, 1 नग नथनी—को धोखे से हड़प लिया। साथ ही, प्रार्थी और उनकी पत्नी मंजु गुप्ता के नाम से जमा 26 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट और चार दोपहिया वाहन व मोबाइल फाइनेंस कराकर ठगी की।

उपशीर्षक: पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत के आधार पर छावनी पुलिस ने अपराध क्रमांक 496/25, धारा 420 भादवि और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बार-बार किराए का मकान बदल रहा था। पुलिस ने पतासाजी कर तुषार को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। उसके निशानदेही पर 165 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण (कीमत 18 लाख) और चार दोपहिया वाहन (कीमत 5 लाख) जप्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?