
रात में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
भिलाई। देर रात भिलाई में एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर हनुमान मंदिर के परिसर में जा घुसी।

कार सवार मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार के निशान व अन्य सबूतों को सुरक्षित किया।
सीसीटीवी से सुराग तलाश रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।

