
दुर्ग-भिलाई। धमधा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 6वीं की छात्रा की जान चली गई। रोज की तरह घर से साइकिल पर स्कूल के लिए निकली 11 वर्षीय छाया साहू की रास्ते में तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा धमधा-खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर धरमपुरा और बरहापुर चौक के बीच सुबह करीब 9 बजे हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार, छाया साहू ग्राम धरमपुरा की रहने वाली थी और शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बरहापुर में पढ़ती थी। जैसे ही वह विशेषर देवांगन के खेत के पास पहुंची, तभी खैरागढ़ दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक (CG 04 QP 2505) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक माधवन यादव, जो ग्राम गोरपा का निवासी है, वाहन को काफी तेज और लापरवाही से चला रहा था। हादसे के बाद वह घबराकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही धमधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
परिजनों ने बताया कि छाया बहुत ही होनहार और अनुशासित छात्रा थी। वह रोज साइकिल से स्कूल जाती थी और अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर रहती थी। परिवार और पूरे गांव में इस घटना के बाद गम का माहौल है।
गांववालों का कहना है कि धमधा-खैरागढ़ मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद यहां गति-रोधक (स्पीड ब्रेकर) नहीं बनाए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि आगे किसी और मासूम की जान न जाए।

