भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने जून 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2025 तय की गई है।

पात्रता

इस भर्ती में अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न शाखाओं (Executive, Education और Technical) में रिक्तियां निकाली गई हैं। अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech या अन्य संबंधित योग्यताएं होनी चाहिए।

Executive Branch (GS(X), Hydro Cadre, Pilot, ATC, Logistics आदि)

Education Branch (M.Sc., M.Tech, MCA आदि योग्यताओं वाले)

Technical Branch (Engineering, Electrical और Naval Constructor)

कुल सैकड़ों पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के लिए अवसर उपलब्ध हैं।

चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्टिंग अभ्यर्थियों की डिग्री में प्राप्त सामान्यीकृत अंकों (Normalized Marks) के आधार पर की जाएगी।

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अंतिम मेरिट सूची एसएसबी अंकों और चिकित्सीय परीक्षण (Medical Fitness) के आधार पर तैयार होगी।

प्रशिक्षण एवं सेवा शर्तें

चयनित उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के पद पर प्रशिक्षण के लिए केरल स्थित भारतीय नौसैनिक अकादमी, एझिमाला भेजा जाएगा।

प्रारंभिक सेवा अवधि 12 वर्ष की होगी, जिसे आवश्यकता अनुसार 2 वर्ष और बढ़ाया जा सकता है।

चयनित अधिकारियों को लगभग ₹1,10,000 प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?