IND–NZ T20: छात्रों के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू, ₹2000 की टिकटें 6 मिनट में फुल

Spread the love

रायपुर | 16 जनवरी
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मैच के लिए छात्रों के लिए विशेष टिकट बिक्री आज सुबह 10 बजे से रायपुर इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गई है। स्टूडेंट टिकट की कीमत ₹800 रखी गई है, जिसमें एक आईडी पर केवल एक ही टिकट मिलेगा।
अन्य श्रेणी की टिकटों की बिक्री गुरुवार शाम 7 बजे शुरू हुई थी। ₹2000 की टिकटें विंडो खुलने के महज 6 मिनट में ही बिक गईं, जबकि ₹2500, ₹3000 और ₹3500 की टिकटें सुबह 8:30 बजे तक अनसोल्ड रहीं। इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकटों की बिक्री केवल एक ही फेज में की है, इसके बाद कोई अतिरिक्त विंडो नहीं खोली जाएगी।

टिकट दरें
लोवर 10A: ₹3500
लोवर 5 व 6: ₹3000
अपर स्टैंड: ₹2500
स्टूडेंट टिकट: ₹800
टिकट रेंज: ₹800 से ₹25,000 तक

फर्स्ट इनिंग के बाद एंट्री नहीं
संघ ने साफ किया है कि फर्स्ट इनिंग के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि एंट्री दोपहर 4 बजे से दी जाएगी। दर्शकों को सीट पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। बिना फिजिकल टिकट एंट्री नहीं दी जाएगी। 18 जनवरी और मैच डे पर टिकट रिडीम नहीं किए जाएंगे।

खाने-पीने के तय रेट
स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी निर्धारित किए गए हैं।
समोसा (100 ग्राम): ₹50
सैंडविच: ₹60
बर्गर: ₹80
पॉपकॉर्न कोन: ₹60
पॉपकॉर्न टब: ₹100
पिज्जा: ₹250
आइसक्रीम व वेफर्स: MRP पर
फूड विक्रेताओं को रेट लिस्ट टी-शर्ट और स्टॉल पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पिछले मैच में हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। स्टेडियम के 13 गेटों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है। 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स, पुलिस बल और CSCS के 45 अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी।
CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने कहा कि पिछली बार सुरक्षा में कुछ चूक हुई थी, लेकिन इस बार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

टीम स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल (उपकप्तान) सहित 15 खिलाड़ी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र समेत 15 खिलाड़ी।
भारत–न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?