
दुर्ग। भुईया पोर्टल में हैकिंग और फर्जी तरीके से जमीन का रकबा बढ़ाकर बैंक से लोन निकालने के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नंदनी नगर और एसीसीयू (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में दो और आरोपियों — गणेश प्रसाद तम्बोली और अमित कुमार मौर्य — को गिरफ्तार किया गया है।
36 लाख रुपए का लिया लोन
पुलिस के अनुसार, ग्राम मुरमुंदा तहसील अहिवारा के भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ कर जमीन के रकबे को बढ़ाया गया था। आरोपियों ने पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी का उपयोग करते हुए ऑनलाइन डेटा में बदलाव किया और उसी आधार पर भारतीय स्टेट बैंक, अहिवारा शाखा से 36 लाख रुपये का लोन प्राप्त किया।

जांच में हुआ खुलासा
जांच में सामने आया कि आरोपी गणेश प्रसाद तम्बोली को उसके परिचित अशोक उरांव ने ग्राम मुरमुंदा की जमीन का रकबा बढ़ाने के लिए पैसे का ऑफर दिया था। इसके बाद उसने अपने साथी अमित मौर्य के साथ मिलकर खसरा नंबर 1538/11 और 187/04 के रकबे में फर्जी बदलाव किया।
इस साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से जमीन की फर्जी एंट्री दिखाकर दीनु राम यादव और एस. राम बंजारे समेत अन्य लोगों ने बैंक से लोन लिया। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही एक आरोपी नंदकिशोर साहू को गिरफ्तार कर चुकी है।

FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि मामला अपराध क्रमांक 201/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस एवं 66(C) आईटी एक्ट के तहत दर्ज है। दुर्ग पुलिस ने इस कार्रवाई में थाना नंदनी नगर और एसीसीयू टीम की भूमिका को सराहनीय बताया है।
गिरफ्तार आरोपी:
गणेश प्रसाद तम्बोली पिता चंदू लाल तम्बोली, उम्र 51 वर्ष, वार्ड क्र. 09 सकरौली, थाना बारद्ववार, जिला शाक्ति (छ.ग.)
अमित कुमार मौर्य पिता उमाशंकर मौर्य, उम्र 37 वर्ष, वार्ड क्र. 10, बारद्ववार पेट्रोल पंप के पास, थाना बारद्ववार, जिला शाक्ति (छ.ग.)


