पंचायती राज दिवस पर ‘अटल डिजिटल पंचायत सुविधा केंद्र’ का शुभारंभ – ग्राम दनिया मे…

Spread the love

पंचायती राज दिवस पर ‘अटल डिजिटल पंचायत सुविधा केंद्र’ का शुभारंभ – दनिया

दनिया, छत्तीसगढ़ | 24 अप्रैल 2025 — पंचायती राज दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में ‘अटल डिजिटल पंचायत सुविधा केंद्रों’ का शुभारंभ किया गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुँच को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्राम पंचायत दनिया, में आयोजित उद्घाटन समारोह में सरपंच श्री हुलास पटेल ,सचिव श्री डामन प्रसाद जोशी, और उपसरपंच श्री हिमांचल पटेल ने डिजिटल ट्रांजेक्शन कर इस पहल की औपचारिक शुरुआत की।

इन केंद्रों के माध्यम से अब ग्रामीण नागरिक अपने पंचायत भवन में ही डिजिटल ट्रांजेक्शन, नकद आहरण, फंड ट्रांसफर, जीवन बीमा, पेंशन ट्रांजेक्शन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

सरपंच श्री पटेल द्वारा किए गए पहले डिजिटल लेन-देन ने यह दर्शा दिया कि अब ग्रामीण समुदाय भी तकनीक से जुड़कर अपने जीवन को अधिक सुविधाजनक बना सकते हैं।

यह पहल न केवल डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को सशक्त करती है, बल्कि ग्राम स्तर पर तकनीकी समावेशन का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?